
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
गरियाबंद:पालतु पशुओं में बीमारी फैलने से पशुपालक परेशान
गरियाबंद:पालतु पशुओं में बीमारी फैलने से पशुपालक परेशान
हरेश प्रधान/ रिपोर्टर/ गरियाबंद/मैनपुर में इस समय से गांवों में यह बीमारी पशुओं में फैला गया है। पशुओं में फेल रही इस बीमारी के कारण पशु मालिक चिंतित है गला सुजन की बीमारी से कई पशुओ की मौत भी हो चुकी है। गाय-भैंसों में वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अन्य पशुओं को यह बीमारी न पनप सके,पशु पालकों को अपने स्वस्थ पशुओं के इस बीमारी की चपेट में आने का डर सता रहा है। किसान ने बताया कि अचानक गला सुजन की बीमारी होने लगी इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी।लोगों का कहना है कि विभाग की अनुपस्थिति में आयुर्वेदिक इलाज किया जा रहा है।