
Ambikapur News : ओबीसी महासभा सरगुजा द्वारा रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में हुई मारपीट में पीडि़त तरूण साहू को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपे……
ओबीसी महासभा सरगुजा द्वारा रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में हुई मारपीट में पीडि़त तरूण साहू को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपे……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ के ग्राम छाल में 1 जनवरी 2022 को चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डाॅ0 ओपी सिरदार द्वारा ओबीसी समाज के तरूण साहू को अपने क्लीनिक के बाथरूम में बुरी तरह मारपीट किया। जिससे उनकी जान भी जा सकती थी। ऐसे हैवानियत भरी हरकत ओबीसी समाज के बच्चों के साथ होता रहा है, ऐसे ही पूर्व मामले बिलासपुर महानंद की बेटी दुर्गा साहू की हत्या कर दिए थे। कुंडा गांव और जांजगीर में भी ऐसे ही घटना घटित हुई थी।
प्रांतीय आव्हान पर ओबीसी महासभा अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय व दोषी को सजा दिलाने हेतु शासन का ध्यान आकर्षण कराने हेतु 13 जनवरी 2022 गुरूवार को कलेक्टर जिला सरगुजा व तहसील कार्यालय लखनपुर में के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, माननीय गृहमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सम्बोधित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव एवं जिला सरगुजा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, हासिम खान, अधिवक्ता कन्हैया साहू एवं अन्य उपस्थित थे।