
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंची बिश्रामपुर
सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष तौर पर लगाई गई स्वास्थ्य शिविर
विश्रामपुर-नगर पंचायत बिश्रामपुर परिषर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाईल मेडिकल युनिट पहुंची जिसमें सफाई कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया
जानकारी के अनुसार जिला सुरजपूर में 2 मोबाईल मेडिकल युनिट का संचालन किया जा रहा है जिसमे से आज एक मोबाईल मेडिकल युनिट नगर पंचायत विश्रामपुर परिसर में पहुंची यहां नगर की साफ-सफाई करने वाली सफाई कर्मियों का विभिन्न परीक्षण किया गया। जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सफाई कर्मियों के अतिरिक्त आम जनों का परीक्षण किया गया ।
मोबाईल मेडिकल युनिट नगरीय निकायों में अपनी सेवाएं दे रही हैं जिसमें लैब टेस्ट के साथ नि शुल्क दवा वितरण किया जा रहा है समय – सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। 11 मई 2022 प्रारंभ उक्त मोबाइल यूनिटअब तक 80 कैंप कर चुकी है जिसने 4521 मरीज लाभ ले चुके हैं। 1168 मरीजों का टेस्ट किया जा चुका है 3567 मरीजों के बीच दवाइयां वितरित की जा चुकी है। फरवरी 2023 में ही यूनिट में 8 कैम्प लगाए हैं जिसमे 410 मरीजों ने लाभ उठाया। इस यूनिट के सफल संचालन में यूनिट के क्षेत्रीय प्रभारी रेणुका बनर्जी, क्षेत्रीय प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर पारुल वांकड़े,, फार्मासिस्ट आयुष साहू, लैब टेक्नीशियन प्रेम सोनवानी ,नर्स अमिता टूरकेए ,चालक विकी सुनवानी आदि यूनिट के सदस्य लगे हुए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित दवाइयों पर 50 प्रतिशत की छूट
श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर विश्रामपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कैम्पस अंदर संचालित किया गया है जहाँ 50प्रतिशन की छूट दी जा रही है परंतु आम नागरिकों को जेनेरिक दवाइयों के विषय में जानकारी नहीं होने के कारण लोग ज्यादा लाभ नहीं ले पा रहे है। जन जागृति प्रचार प्रसार न होने के कारण लोग अंग्रेजी दवाइयां की तरफ बढ़ रहे हैं है जबकि यहां सभी बीमारियों की लगभग जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध है।