
10 लाख के पार हुई मारुति की इस सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री! 27km की देती है माइलेज और कीमत 5.22 लाख से शुरू
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सस्ती 5/7 सीटर कार Eeco की हर महीने जमकर बिक्री हो रही है। कंपनी भी इस कार की सेल से काफी संतुष्ट नज़र आ रही है। आज मारुति सुजुकी की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ईको की अब तक 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। साल 2010 से यह कार भारतीय ग्राहकों की उमीदों पर पूरी तरह से खरा उतर रही है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.22 लाख रुपये से लेकर 8.24 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल और CNG में यह आपको मिल जायेगी। स्पेस को लेकर इस कार में अभी तक कोई शिकायत नहीं है। फैमिली क्लास को यह कार काफी पसंद भी आने लगी है।
इंजन और माइलेज:
Maruti Eeco में अब updated 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.20 km/l की माइलेज देती है जबकि CNG मोड पर इसकी माइलेज 27.05 km/kg माइलेज देती है।

जमकर बिकी मारुति ईको:
Maruti Suzuki ने पिछले महीने (जनवरी 2023) में EECO की 11,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 10,528 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार कंपनी ने इसकी 1181 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है। इस बार YoY ग्रोथ 11.22% बढ़ी है, और इसका मार्केट शेयर 7.57% रहा है। यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है।