
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोका, विमान से उतारने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा
रायपुर। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोक दिया। खेड़ा एआईसीसी अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस के साथ विवाद भी हुआ। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी थे। बताया गया कि खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एयरपोर्ट पर जमकर नारेबाजी भी हुई।
मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया कि आपसे डीजीपी मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूँ। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।