रिखी राम नागेश ब्यूरो चीफ/ गरियाबंद/गरियाबंद मैनपुर इंदागांव (देवभोग) वन परिक्षेत्र के माहुलकोट बिट में सुरक्षा श्रमिक के रूप में कार्यरत भूवेद्र ध्रुव पिता श्री कृष्ण चंद्र ध्रुवा को 16 माह से काम करने के बावजूद भी परिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं हुआ जो कि अक्टूबर 2018 से जनवरी 2020 तक पारिश्रमिक राशि अप्राप्त है भूवेद्र ध्रुव ने कहा कि वन मंडल अधिकारी के समक्ष में अपने परिश्रमिक राशि अप्राप्त होने का विनती भी कर चुका है परंतु श्रमिक राशि अभी तक अप्राप्त है भूवेद्र ध्रुव ने यह भी कहा कि मानदेय राशि नहीं मिलने पर आर्थिक स्थिति दयनीय हो गया है जिसके कारण घर परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो गया है 16 माह का सुरक्षा श्रमिक राशि हेतु विभागीय अधिकारी ही जिम्मेदार है इस महामारी के चलते लोगों को कार्य की जरूरत है और इन्हें कार्य से निकाल देकर वेतन भोगी को वेतन नहीं मिल रहा इस विषय में क्या कहते हैं वन सभापति धनमती यादव- 1 सभापति धनमती यादव ने कहा कि इस श्रमिक राशि हेतु उनके बड़े अधिकारी जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा सुरक्षा श्रमिक के लिए पैसा आया तो सुरक्षा श्रमिक रखा गया उनका पैसा उनको नहीं मिल रहा पैसा बड़े अधिकारी हड़प कर लिए होंगे मैं इस श्रमिक राशि हेतु अधिकारियों के समक्ष बात को रखूंगी ताकि इस श्रमिकों का परिश्रमिक राशि उन्हें मिल सके।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]