
बलरामपुर: कुसमी एसडीएम पर लकड़ी ट्रक छोड़ने के एवज में 6.30 लाख की अवैध वसूली का आरोप, ऑडियो वायरल
बलरामपुर जिले में कुसमी एसडीएम पर लकड़ी से भरे ट्रक को छोड़ने के लिए ₹6.30 लाख की अवैध वसूली का आरोप, ऑडियो वायरल। झारखंड निवासी ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा ज्ञापन।
बलरामपुर: कुसमी एसडीएम पर 6.30 लाख रुपये अवैध वसूली का आरोप, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप
बलरामपुर, 22 जुलाई 2025। जिले के कुसमी अनुविभाग के एसडीएम करुण डहरिया और उनके सहयोगियों पर लकड़ी से भरे ट्रक को छोड़ने के एवज में ₹6 लाख 30 हजार की अवैध वसूली का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले से जुड़ा एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
थाना महुआडांड़, जिला लातेहार (झारखंड) निवासी 61 वर्षीय कृष्णा प्रसाद पिता विफन साव ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर, पुलिस महानिदेशक रायपुर तथा सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम करुण डहरिया और उनके सहयोगियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जमीन पर वैध कटाई, फिर भी अवैध वसूली का आरोप
ज्ञापन के अनुसार, बलरामपुर जिले के ग्राम राजेन्द्रपुर (थाना सामरी) निवासी आरिफ अंसारी पिता रफीक अंसारी ने अपने भूमिस्वामी हक की राजस्व भूमि पर लगे यूकेलिप्टस पेड़ों की जलावन लकड़ी झारखंड के ठेकेदार प्रदीप (डालटेनगंज, जिला पलामू) को बेची थी। लेकिन इस वैध लेनदेन के बावजूद ट्रक के संचालन को लेकर ₹6.30 लाख की अवैध वसूली की गई।
रकम वसूली का विवरण
प्रार्थी ने बताया कि:
-
16 अप्रैल 2025 को कुंदन गुप्ता और संजय प्रसाद गुप्ता ने उन्हें ₹3 लाख की व्यवस्था करने को कहा।
-
वे जशपुर मोड़ स्थित आरके फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास मिले, जहाँ प्रार्थी ने ₹2.65 लाख नगद सौंपे।
-
उसी दिन 1:10 बजे और 1:12 बजे ₹20-₹20 हजार (कुल ₹40 हजार) आरके फ्यूल्स के बारकोड के जरिए पेट्रोल पंप में डलवाए गए, जो बाद में निकाल लिए गए।
-
ट्रांजेक्शन में काले रंग की क्रेटा गाड़ी का उल्लेख है, जिसमें कथित तौर पर आरोपीगण सवार थे।
प्रार्थी ने बताया कि इस पूरी लेनदेन की ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है।
मांग: उच्च स्तरीय जांच व कठोर कार्रवाई
कृष्णा प्रसाद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की अपील की है।