ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

देश में एक और किफायती Electric Car लॉन्च, जानें क्या है रेंज, फीचर्स और कीमत

सिट्रोन इंडिया ने भारत में अपनी फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक ईसी3 (Citroen eC3) को लॉन्च कर दिया है. सिट्रोन ईसी3 को 11.50-12.43 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी. फिलहाल, इसकी बुकिंग देश के 25 शहरों में चल रही है.फुल चार्ज में 320KM
Citroen eC3 का सीधा मुकाबला टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV के साथ रहेगा. हालांकि टाटा टिगोर ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज पेश करने का दावा करती है. घर में चार्जर से इस बैटरी को चार्ज करने में अधिकतम 10 घंटे के आस-पास लगते हैं और डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट का समय लगता है. हालांकि इसे डीसी चार्जर के जरिए 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.वारंटी
आपको बता दें कि नई Citroen eC3 को देश के 25 शहरों में La Maison Citroën शोरूम में बेचा जाएगा. खास बात यह है कि ग्राहक इस कार को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी पैक पर आपको 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 100000 किलोमीटर की वारंटी और व्हीकल पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!