
कोईलीजोर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रदर्शन व कार्यशाला का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोईलीजोर संकुल केंद्र -अजब नगर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विनोद कुमार दुबे विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यशाला में राज्य स्तर पर चयनित विद्यालय माध्यमिक शाला कोईलीजोर के विज्ञान शिक्षक अमरेंद्र पांडे प्रस्तावक के द्वारा 4 माध्यमिक व 6 प्राथमिक विद्यालय कुल 10 विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों को विज्ञान ,गणित के मॉडल निर्माण कर प्रदर्शन करने, समाज में फैले अंधविश्वास के पीछे के विज्ञान संबंधी प्रयोग तथा छात्र-छात्राओं के कौशल विकास जैसे विषय जिससे घर के उपयोगी सामानों के मरम्मत तथा निर्माण की कौशल जागृत हो,इस तरह के प्रयोग का प्रदर्शन व कार्यशाला लगाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गीत व मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य 10 स्कूलों में विज्ञान संबंधी छात्र छात्राओं में रूचि उत्पन्न कराना तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शन का आयोजन करवाना है। इस अवसर पर जिले से सुनील कुमार पोर्ते (ए.बी.ई.ओ)एवं मनोज कुमार मंडल बीआरसी (बीआर सी) सुदर्शन राजवाड़े बीआरपी) सोमनाथ चौबे एपीसी के अलावा विश्रामपुर संकुल समन्वयक गौरीशंकर पाण्डेय, ग्राम सरपंच अर्जुन सिंह मरावी, जवाहर यादव ग्रामीण जन एवं विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक निरंजन एक्का, नवीन जॉन,और अमल दास जी का सराहनीय योगदान रहा।