
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
धनतेरस पर आभूषण विक्रेताओं को बिक्री में 20 प्रतिशत वृ्द्धि की उम्मीद
धनतेरस पर आभूषण विक्रेताओं को बिक्री में 20 प्रतिशत वृ्द्धि की उम्मीद
नयी दिल्ली/ मुंबई, 22 अक्टूबर/ सप्ताहांत के दो दिनों में मनाए जा रहे धनतेरस के पर्व की शनिवार को अच्छी शुरुआत हुई क्योंकि उपभोक्ताओं ने बाजारों की ओर रुख करना शुरू कर दिया। दिवाली से पहले दिन धनतेरस को सोना और चांदी खरीदने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है।.
बड़े आभूषण कारोबारियों और उद्योग संगठन ने अनुमान जताया है कि रविवार को मांग और बढ़ेगी तथा धनतेरस पर होने वाली बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक रह सकती है।.