
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ई-केवाईसी हेतु लगाया जाएगा शिविर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ई-केवाईसी हेतु लगाया जाएगा शिविर
बलरामपुर // कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं वन पट्टाधारी समस्त हितग्राहियों का ई-केवाईसी का कार्य किया जाना हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी वरिष्ट कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त पंजीकृत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं वन पट्टाधारी कृषकों का ई-केवाईसी का कार्य शिविर का आयोजन कर 21 फरवरी 2024 तक शत् प्रतिशत पूर्ण करने सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकांे को विशेष तौर पर आमंत्रित करते हुए विभागीय अमलों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।