बजट में अंतिम छोर के व्यक्ति तक का ध्यान रखा गया है : सतीश जग्गी
रायपुर. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज विधानसभा में आम बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने अंतिम छोर के व्यक्ति का ध्यान रखा है। आने वाले समय मे विकास की दृष्टिकोण से यह बजट मिल गया का पत्थर साबित होगा।
2015 में साडा (सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के गठन बाद पहली बार करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) को राशि स्वीकृत किया है जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। साडा (सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के विकास मूलक कार्यों के लिए विभिन्न विभागों से बजट मिलने की उम्मीद है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदत्त बजट से हम उनके सोच अनरूप सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में विकास कार्य किया जाएगा।
सतीश जग्गी, अध्यक्ष, सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण