
कोरबा :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा संयोजक प्यारे लाल चौधरी संरक्षक के आर डहरिया महासचिव आर.के पांडे कार्यकारी संयोजक जनार्दन उपाध्याय ने विज्ञप्ति जारी कर भूपेश सरकार के कैबिनेट द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु 10% सिलिंग बंधन 31 मई 2022 तक।

शिथिल करने के लिए गए निर्णय का स्वागत क्या है…
विज्ञप्ति के माध्यम से कर्मचारी नेताओं ने बताया कि फेडरेशन विगत 2 वर्षों से इस मुद्दे को लेकर दिसंबर 2020 करो ना कॉल मैं कलम रख मशाल उठा का ऐतिहासिक आंदोलन तीन चरणों में किया गया था,,
इस निर्णय से फेडरेशन के संतोष शुक्ला, गजानन दुबे ,राम कपूर कुर्रे ,केडी पात्रे ,विनय सोनवानी, एसएन शिव, राजेश राय ,एनके रजवाड़े ,राजेंद्र जोशी , आरके साहू ,बीपी वर्मा, संजय दुबे, एनके राठौर ,आरपी दुबे सर्वेश सोनी, सुरेंद्र खुटे, आरके टंडन , सनत केलकर, प्रशांत तिवारी , अजय दुबे , नवल उपाध्याय , सुरेंद्र दुबे आदि ने स्वागत किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]