
मासूम के साथ ऐसा कुछ क्या हुआ जो 12 बजे रात्रि के बाद हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गया
मासूम के साथ ऐसा कुछ क्या हुआ जो 12 बजे रात्रि के बाद हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर- छय माह का मासूम बालक का बिस्तर पर रहस्यमय ढंग से मौत होने की खबर से नगर में शोक का वातावरण है। नगर के सभी फल व्यवसाई आज अपनी दुकानें बंद कर शोक संतृप्त परिवार के दुख में शरीक हुआ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर की बगल रहने वाले शैलेश सिंह का मझले पुत्र का मासूम बच्चा सात्विक सिंह (6माह) आत्म सूरज सिंह होली के दिन अपने अन्य भाई बहनों के साथ खिल खिलाता हुआ मासूम अपने दादा शैलेश सिंह एवं माता -पिता, चाचा,ताऊ के साथ दिन भर एक गोद से दूसरे गोद खेलता रहा । रात के 12 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। सुबह मां उसे उठा रही थी तो अचेत अवस्था में ठंडा पड़ गया । इसकी खबर लगते हैं घर में कोहराम मच गया लोग मासूम को लेकर शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर के के ताम्रकार के पास पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरा विश्रामपुर शोक की लहर फैल गई । फल व्यवसाई अपनी फल की दुकानें बंद कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे उधर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गोयल अपने पूरे परिवार के साथ शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि पूरा दिन बिल्कुल स्वस्थ मासूम सात्विक का रात्रि 12 बजे के बाद ऐसा क्या हो गया कि वह हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गया ।लोग अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं सर्प तो नही डंस लिया या किसी विषैले जंतु ने तो नहीं काट दिया, छोटे उम्र में हृदय गति तो रुक नहीं सकती। मासूम के साथ ऐसा क्या हो गया जो दिन भर परिजनों की एक गोद से दूसरे गोद खेलता रहा। रात्रि 12 बजे के बाद हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गया । मासूम सात्विक की अचानक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तो वही सांत्वना देने लोग का तांता लगा हुआ है