
तुम चमार होकर ब्राह्मण की लड़की घर लाओगे, औकात में रहो’: युवक को SI की बहन से हुआ प्यार, परेशान होकर की आत्महत्या, कोर्ट ने TI-SI पर FIR के दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में सनसनीखेज प्रेम प्रसंग और सुसाइड मामले में नया मोड आ गया है. जिस एसआई की बहन से युवक प्यार करता था, उसके परिजनों को धमकी दी कि ‘तुम चमार होकर ब्राह्मण की लड़की घर लाओगे, औकात में रहो’. धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमी युवक खुदकुशी कर ली थी. अब कोर्ट ने चंदन नगर थाने के तत्कालीन टीआई और एसआई के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश (Court gave instructions for FIR on TI-SI) दिए हैं. जिससे दोनों की मुश्किलें बढ़ गई है।दरअसल यह पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में फरवरी 2022 का है. एसआई विकास शर्मा की बहन और आकाश बारिया एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन दोनों की कास्ट अलग थे. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे औऱ शादी करना चाह रहे थे, लेकिन परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए युवक और उसके परिजनों को धमकियां दी ।
एसआई विकास शर्मा ने परिवार को धमकी देते हुए कहा कि ‘तुम चमार होकर ब्राह्मण की लड़की घर लाओगे, औकात में रहो नहीं तो तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा और तुम्हारे बेटे आकाश पर इतने मामले लगाउंगा की जिंदगी भर जमानत करवाते फिरेगा’
चंदन नगर के तत्कालीन थाना प्रभारी दिलीप पुरी और एसआई विकास शर्मा (Station in-charge Dilip Puri and SI Vikas Sharma) की प्रताड़ना से तंग आकर युवक आकाश बारिया ने आत्महत्या कर ली थी. परिवार ने न्यायालय में परिवाद दर्ज किया था. मृतक आकाश बारिया सुसाइड मामले में कोर्ट ने टीआई और एसआई पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।परिवार ने आरोप लगाया था कि चंदन नगर थाने में विकास शर्मा और दिलीप पुरी ने युवक आकाश के साथ मारपीट की थी. आए दिन विकास शर्मा से परेशान होकर आकाश ने सुसाइड कर जान दे दी. पुलिस अधिकारी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायाधीश मनोज तिवारी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।








