
खरोरा:—–जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू, ने कहा
किदेश के सुप्रीम कोर्ट वह केन्द्र सरकार को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए देश में करो ना वायरस का कहर है ऊपर से स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्थाओं का संकट है लोगो की ऑक्सीजन ना होने के कारण ज्यादातर मौतें हुई ऊपर से जान बचाने वाली दवा मेडिकल दुकानों में कालाबाजारी नकली दवाइयों का बिकना लोगो कितना बड़ा दुर्भाग्य है वैसे भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऊपर से जान बचाने के लिए मुंह मांगी कीमतों पर ऑक्सीजन दवा खुद ले लिए कि किसी तरह अपनों की जान बच जाए लेकिन नकली दवाइयों ने लोगों की जानें ली इसका असल जिम्मेदार कौन है क्या देश में इतना जंगलराज हो चुका है कि तन मन धन लोग लगा कर भी अपनों को नहीं बचा पा रहे और सरकार इस पर कडा़ई क्यों नहीं कर पाती कि लोगो को सही दवां मिलने की सुविधा मिल सके क्या इस देश में इंसानियत खत्म होती जा रही है और जंगलराज का अवतरण हो रहा मुसीबत में एक दूसरे के साथ देने के की वजह ना बन कर ज्यादातर व्यापारिक दृष्टि बनाकर कालाबाजारी कर इसका फायदा उठा रहे लेकिन इस बीच अच्छे लोग इनकी सहायता कर भी रहे उन्हें रोका जाता और उनके ऊपर कार्यवाही करने की कोशिश की जाती है क्या देश में अब यही बचा है इसलिए अब न्यायपालिका माननीय सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ओं को इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और जो जिन लोगों की मौतें कारोना काल में हुई लापरवाही के कारण उन्हें मुआवजा के रूप में सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए ताकि कुछ सहायता मिल सके देश की स्थिति छिपी नहीं है सब सामने हैं अगर अब भी कार्यवाही नहीं हुई तो कभी नहीं हो सकती और इसी तरह लोगों की जाने जाती रहेंगी लाशो की गिनती बढती रहेगी इस लिए माननीय देश के प्रधानमंत्री जी से भी अपील करते हैं कि इस पर लोगों को सहायता देते हुए कालाबाजारी और नकली दवाइयों बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा मेडिकल में दबिश देकर इसकी जांच की जाए प्राइवेट हॉस्पिटलों में जो लूट मची हुई है और जमकर पैसा वसूला गया है इस पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो क्योंकि यह आपातकालीन देश की अर्थव्यवस्था को गिराने का काम किया है आशा करता हूं इस पर सही न्याय करेंगे और व्यवस्थाओं पर केन्द्र सरकार ध्यान देगी और अगर मरने वालों के ऊपर परिवार में ऋण हैं तो उसे माफ किया जाए । केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट=====