
प्रयागराज में शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का बयान — “अपने ईष्ट से प्रेम गलत नहीं, उन्माद फैलाना निंदनीय”
प्रयागराज प्रवास पर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने “I Love Mohammed” प्रकरण पर कहा कि अपने ईष्ट से प्रेम गलत नहीं, लेकिन समाज में उन्माद फैलाना निंदनीय है।
प्रयागराज: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले — “अपने ईष्ट से प्रेम गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय”
प्रयागराज। श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज इन दिनों प्रयागराज के सात दिवसीय प्रवास पर हैं। नई झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
बीते दिनों प्रदेश में चर्चा में रहे “I Love Mohammed” प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य जी ने कहा — “अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं है, लेकिन शिष्टाचार की बजाए उन्माद फैलाना निंदनीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मुसलमान तभी तक सुरक्षित हैं जब तक हिंदू सुरक्षित है। जहां हिंदू नहीं हैं, वहां मुसलमान आपस में ही लड़कर मर रहे हैं।”
जगद्गुरु जी ने नेपाल की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां फैलाई गई अशांति के पीछे भारत को चारों तरफ से घेरने की साजिश थी। भारत में भी ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई, लेकिन यहां की जनता अत्यंत समझदार और सकारात्मक सोच रखने वाली है, इसलिए देश में किसी तरह का उन्माद सफल नहीं होगा।