
सेकड़ो लोगो ने किया सहयोग
एक 13 साल की बालिका जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है, बीमारी ऐसी की लड़की के जबड़े नही खुलते, जिसकी वजह से वो कुछ खा नही पाती सिर्फ जूस और पानी के सहारे जिंदा है
मामला है सूरजपुर मुख्यालय के भैयाथान ब्लॉक के दौना गांव का जहाँ एक लड़की इस बीमारी से ग्रसित है, इलाज में काफी रकम खर्च होने के बाद लड़की के पिता ने शासन प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी ये बात सोशल मीडिया में आते ही क्षेत्र के युवा समाजसेवी व यूटूबर दितेश राय ने सम्हाली कमान और बना डाली एक मार्मिक वीडियो
वीडियो और QR कोड उनके फेसबुक ग्रुप अपना सूरजपुर में जैसे ही अपलोड किये लोग स्वतः ही अपने इच्छा अनुसार डोनेट करने लगे
देखते ही देखते दान दाताओं की संख्या सैकड़ो मे पहुँच गई और सीधे पैसा लड़की के पिता राम नरेश के खाते में जमा होने लगा जिससे आशा है की बालिका का ईलाज संभव हो पायेगा
क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते हुए दितेश ने एक अच्छी मिसाल पेश की है जिसकी पूरे क्षेत्र की जनता सराह रही है