
खेल साय सिंह ने गुरु सिंह सभा कार्यालय विश्रामपुर का किया उद्घाटन
खेल साय सिंह ने गुरु सिंह सभा कार्यालय विश्रामपुर का किया उद्घाटन
विश्रामपुर- गुरु सिंह सभा विश्रामपुर का आकर्षक कार्यालय का उद्घाटन सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खेल साए सिंह ने फीता काटकर की.
आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु सिंह सभा बिश्रामपुर द्वारा अपने आकर्षक कार्यालय का उद्घाटन सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक खेल सिंह द्वारा फीता काटकर कराया गया .इस खूबसूरत कार्यालय का मुख्य विशेषता यह है कि कार्यालय के सम्मुख दीवार पर गुरु सिंह सभा ने अपने नए पीढ़ियों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित कराई है तथा विभिन्न धामों की तस्वीरें एवं जानकारियां अंकित कराइ है। साहिब जादे अजीत सिंह जी, बाबा जुझारू सिंह ,बाबा जोरदार सिंह, बाबा फतेह सिंह ,चार धाम ननकाना साहिब पाकिस्तान ,अमृत साहिब जी पंजाब ,तरनतारन जी, मुख्तार साहिब जी ,पांच ककार केश,कड़ा कंछा,कृपाल, कच्छेरा, पंच प्यारों भाई दया सिंह जी ,भाई धर्म सिंह जी, भाई मोकम सिंह जी, भाई हिम्मत सिंह जी, भाई साहब जी ,पंच तख्ते अकाल तख्त अमृतसर ,श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ,श्री केशगढ़ साहिब जी रोपड़ ,दमदमा साहिब जी बठिंडा ,सचखंड श्री हजूर साहिब जी नांदेड़ महाराष्ट्र, 10 गुरुओं का नाम आदि महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित कराई गई है। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर खेल साए सिंह सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, कांग्रेश के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल ,नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, ग्राम पंचायत, शिवनंदनपुर के सरपंच श्रीमती विमला देवी ,एसईसीएल के शिवानी महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती आभा सक्सेना को गुरु सिंह सभा के परमजीत सिंह पम्मे, रणवीर सिंह भामरा, प्रताप सिंह, राजेंद्र छाबड़ा, राजा सिंह मान ,गुरप्रीत सिंह गोल्डी, रोमा कौर आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया