
जाति व्यवस्था ईश्वर की देन नहीं, पूर्वजों ने समाज को व्यवस्थित संचालन के लिए जाति व्यवस्था बनाई -पारसनाथ रजवाड़े
जाति व्यवस्था ईश्वर की देन नहीं, पूर्वजों ने समाज को व्यवस्थित संचालन के लिए जाति व्यवस्था बनाई -पारसनाथ रजवाड़े
सोनार उत्थान समाज का सम्मेलन मे ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर (अमर स्तंभ न्यूज़) -जाति व्यवस्था ईश्वर ने नहीं बनाया है अपितु हमारे पूर्वजों ने एक दूसरे के सहयोग करने एवं एक दूसरे की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए जाति व्यवस्था समाज में बनाई, आज भी वही व्यवस्था है। देश की आत्मा गांव में बसती है जहां विभिन्न प्रकार की जातियां खुशी खुशी एक साथ रहती है ,एक दूसरे के दुख सुख में सहयोग करती हैं ,एक दूसरे की आवश्यकताओं को पूर्ण करती है या हम दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जाति व्यवस्था कार्य के आधार पर बनी ।सब समाज समृद्ध बने,आप सभी समृद्ध व मजबूत हो संगठित हो इसके लिए आप सब मिलजुल कर समाज में सकारात्मक कार्य करें ।
उक्त विचार संसदीय सचिव एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने सोनार उत्थान समाज विश्रामपुर कि महत्वपूर्ण सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कही ।मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े ने सोनार समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने हेतु मांग पत्र विधायक को सौंपा। विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात मुख्यमंत्री तक हम रखेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रत्येक समाज के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित की व्यवस्था की है। आप सब भी ऐसी भूमि का चिन्हअंकित कीजिए ,निर्धारित शासन द्वारा निर्धारित भूमि दर का 10 प्रतिशत भुगतान कर भूमि प्राप्त कर सकते हैं ।भवन भूमि आवंटन हेतु जिले का कलेक्टर अधिकृत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सोनी ने कहा कि प्रत्येक समाज में कई सामाजिक कुरीतियां है हमारा समाज भी इन कुर्सियों से अछूता नहीं है ।हम सब केंद्र व राज्य सरकार की सामाजिक उत्थान के लिए चलाए गए विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखें। उससे ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें। बच्चियों की कम उम्र में विवाह न करें ।दहेज लोभियों के साथ अपनी लाडली को न दे। कन्या वर पक्ष शादी पर आधी आधी रकम खर्च करे। बच्चियों को शिक्षित करें इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आधी कुर्तिया समाप्त हो जाएगी ।
सोनार उत्थान समाज का ब्लॉक इकाई का गठन
सोनार उत्थान समाज ब्लॉक अध्यक्ष, महिला ब्लॉक अध्यक्ष ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष का गठन किया गया। स्थानीय गुरु रामदास सराय बारात घर में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री पारसनाथ राजवाड़े विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी, सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार कि उपस्थिति मे सर्वसम्मति से युवा जिला अध्यक्ष रामलाल सोनी के अगुवाई मे ब्लॉक अध्यक्षों का गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष राधा कृष्ण सोनी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अलका सोनी ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी को मनोनीत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी ने ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं मंच पर उपस्थित सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ आयोजक मंडल के सदस्य गण एवं शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिक्षा मंत्री के द्वारा पुरस्कृत किए जाने वाली प्रीति रामलाल सोनी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस बैठक के दौरान मंच पर कृष्णा सोनी सूरजपुर जिला के प्रमुख सलाहकार, रणविजय सोनी, अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि सोनी ,अंबिकापुर महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुमित्रा देवी, अक्षेवर सोनी, गोवर्धन सिंह , दुर्गा शंकर दीक्षित, राजू सिंह,के,के, जिंदल, क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती नेहा सोनी, सिख समाज रणवीर सिंह भामरा र्धनवीर सिंह खेड़ा, जानू बग्गा, गोपाल सिंह विद्रोही ,राजेंद्र सोनी मंचासीन थे कार्यक्रम का सफल संचालन रामलाल सोनी ने समापन की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन रवि कांत सोनी ने की इस आयोजन प्रमुख रूप से चंदेश्वर शाह, हेमराज, एसके पाल ,राकेश सोनी ,प्रिंस सोनी, रंजीत सोनी ,संतोष सोनी, सुरेश प्रसाद सोनी ,रामबाबू सोनी ,ओम सोनी ,आयुष सोनी , डब्लू सोनी ,चंदेश्वर प्रसाद ,केशव प्रसाद, किशोर सोनी, सोनू कुमार सोनी राकेश सोनी ,अनिल सोनी,,लोकू पाल, मोंटू सोनी, दशरथ सोनी ,कृष्णा सोनी, सुधा सोनी ,संध्या सोनी, शकुंतला सोनी, दिव्या सोनी ,शिल्पा सोनी ,ज्योति सोनी, इंद्रावती सोनी, गीता सोनी ,कलावती सोनी, हीरामणि सोनी, नेहा सोनी ,पूजा सोनी ,चंद्र सोनी ,सुशीला सोनी ,दुर्गा सोनी, ममता सोनी ,मंजू सोनी, पूनम सोनी, सावित्री सोनी रूबी सोनी रंजीता सोनी आरती सोनी पिंकी सोनी फूलन देवी प्रियंका सोनी किरण सोनी रुचि सोनी स्वाति सोनी मधु सोनी निर्मला सोनी पार्वती सोनी शारदा सोनी आशा सोनी सोनम सोनी अंजली सोनी अनिता सोनी आशा सोनी नीतू सोनी सुदामा प्रसाद विनोद सोनी ,भीमदेव सोनी, राम गुरु सोनी सूरज सोनी राकेश रोशन सोनी वीरचंद सोनी ओमकार सोनी ओम प्रकाश सोनी मनीष कुमार सोनी राजकुमार सोनी अविनाश सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के के लोग उपस्थित थे