संजय रजक /ब्यूरो चीफ /सरगुजा/ कोरोना पॉजिटिव एवं घरों में होमाइशोलेशन में रह रहे लोगों सहित सभी लोगों के घर पर अब पहुंच रहे हैं रेडक्रॉस द्वारा कार्यरत कार्यकर्ता लखनपुर ब्लॉक के गांवों में संस्था संगवारी एवं चौपाल के साथ मिलकर रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या एवं होमाइशोलेशन में रह रहे मरीजों की स्वास्थ्य जांच जिसमें टेम्प्रेचर, ऑक्सी लेबल एवं प्लस की जांच घरों में जाकर की जा रही है। ऑक्सी लेबल कम, प्लस बढ़ने-घटने एवं बुखार की स्थिति में मरीजों को हॉस्पिटल अथवा शासन द्वारा बनाये गये आइशोलेशन सेंटरों में जाकर ईलाज की सलाह दी जा रही है। विगत दिनों कई ऐसे मरीज सामने आये थे जिनका ऑक्सीलेबल काफी कम एवं कई दिनों से बुखार होने के बाद भी घर पर ही रह कर ईलाज करने से उनकी स्वास्थ्य लगातार खराब हो रही थी, ऐसे में कई लोग काफी गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंच रहे थे, उसे ध्यान में रखते हुए रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सही समय पर मरीजों को सही ईलाज मिले इसे लेकर घरों में ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक घरों में जाकर पॉजिटिव मरीज एवं अन्य मरीजों का भी जांच किया जा रहा है, रेडक्रॉस सोसायटी के इस कार्य से स्वास्थ्य विभाग को काफी मदद मिलेगी। सरगुजा जिले के कोरोना मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रही है जो कि जिले के लिए काफी अच्छा संकेत है। वहीं लखनपुर की तर्ज पर अन्य ब्लॉकों में भी रेडक्रॉस सोसायटी के साथ उपरोक्त कार्य जल्द ही शुरू होने हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़े एवं बीमारी की गंभीरता को समझ सकें।


Related Articles

लखनऊ में अमानवीयता: दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाई, मंदिर ‘अपवित्र’ करने पर विवाद; सियासत तेज
20 hours ago

केशव महाराज का World Record: WTC में 3 बार 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, पाक को 333 पर समेटा
1 day ago

चीन ने भारत के खिलाफ WTO में की शिकायत: EV-बैटरी सब्सिडी को बताया ‘राष्ट्रीय उपचार’ का उल्लंघन
2 days ago

पुलिस स्मृति दिवस: राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बताया ‘सेना-पुलिस का मिशन एक’
2 days ago

दिल्ली प्रदूषण पर सियासी घमासान: BJP ने ‘आप’ की बदइंतजामी को घेरा, ‘आर्टिफिशियल रेन’ पर उठे सवाल
2 days ago

लखीमपुर में दीवाली पर रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, सभी की मौत
3 days ago

मुरादाबाद में बहनोई ने नहाते हुए वीडियो बनाकर भाभी से किया रेप, 8 महीने तक करता रहा ब्लैकमेल
3 days ago