
दीपक कुमार श्रीवास कोरबा /कोरोना को रोकने शादी-ब्याह और सामाजिक आयोजनों पर प्रशासन सख्त… पंडित-मौलवियों पर भी रहेगी नजर
पटवारी और ग्राम सचिवों को अगले 15 दिन में होने वाली शादियों की देनी होगी जानकारी
शादी में शामिल होने 10 लोगों को ही रहेगी अनुमति, उन्हें भी दो दिन पहले की कोराना निगेटिव जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा
कोरबा 10 मई 2021/कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शादी-ब्याह और सामाजिक आयोजनों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वर्चुअल समीक्षा के दौरान ऐसे सभी आयोजनों को यथासंभव अगले 15 दिनों के लिए स्थगित करने सभी समाज प्रमुखों से बैठक कर आम सहमति बनाने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यदि किन्हीं कारणों से आयोजन को स्थगित न किया जा सकता हो तो शासकीय निर्देश अनुसार अनुमति से ही ऐसे आयोजन किये जायें। आयोजनों में 10 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। शादी-ब्याह या सामाजिक आयोजन में शामिल होने वाले सभी 10 लोगों को दो दिन पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी। श्रीमती कौशल ने शादी-ब्याह और सामाजिक आयोजनों के संबंध मंे जारी शासकीय निर्देशों का उल्लंघन करने या चोरी-छिपे अधिक संख्या में लोगों को शामिल कर आयोजन करने पर सभी के विरूद्ध एफआईआर तक कराने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए हैं।
कलेक्टर ने सभी पटवारियों और ग्राम सचिवों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अगले 15 दिनों में होने वाली सभी शादियों और अन्य मृत्यु या जन्म संबंधी सामाजिक आयोजनों की पूरी जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को देने के निर्देश बैठक में दिए हैं।