
हिंदू नव वर्ष पर विशाल शोभायात्रा
हिंदू नव वर्ष पर विशाल शोभायात्रा
राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत भगवामय हुआ बिश्रामपुर नगरी
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/ हिंदू इस राष्ट्र की आत्मा है । भारत वर्ष के जिस क्षेत्र से हिंदू कम हुआ वहां हिंदू खतरे में पड़ गया, वह क्षेत्र भारत से कट गया ।भारत देश तभी सुरक्षित रहेगा जब हिंदू बचेंगे ।
उक्त उद्गार स्थानीय अय्यप्पा मैदान में आयोजित हिंदू नव वर्ष संवत 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिबद्धा नवरात्रि पर विशाल हिंदुओं को संबोधित करते हुए जशपुर हिंदू सम्राट स्वर्गीय राजा दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कही। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि जहां-जहां हिंदू बहुसंख्यक है वहां हर पंथ संप्रदाय के लोग सुरक्षित है। हिंदू धर्म करुणा ,दया, सहयोग का समंदर है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि साध्वी दीदी प्रतिभा जी (बेमेतरा ) ने उपस्थित हिंदू युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो इस राष्ट्र में जन्म लिया सभी हिंदू हैं, जो हिंदी बोल रहे हैं वह भी हिंदू है हिंदू की परिभाषा व्यापक है। हिंदू समस्त प्राणियों कि कुशलता का ईश्वर से प्रार्थना करता है जबकि अन्य धर्मों ने केवल अपने लिए प्रार्थना की। हिंदू धर्म में प्रत्येक प्राणी वनस्पति, पक्षी, पशु ,मानव सभी के सुखमय जीवन के लिए मां भगवती से कामना करता है। आज के इस पावन पर्व पर मां भगवती समस्त प्राणियों को सुखमय रखें इसके लिए हम प्रार्थना करते हैं और आप सभी को नूतन वर्ष की बधाई देते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीनगर के शादवेंद्र दुबे एवम मनोज पांडे किया ।
अय्यप्पा मंदिर मैदान में उमड़ पड़ा जनसैलाब
हिंदू नव वर्ष पर ऐसे तो 28 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभिन्न अनुषांगिक संगठनों द्वारा हिंदू नव वर्ष पर आयोजन किया जाता है परंतु इस वर्ष आयोजन में हिंदू युवाओं एवम युवतियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। युवा युवतियों हाथ में भगवा ध्वज लिए अय्यप्पा मैदान पहुंचे जिससे पूरा मैदान भगवामय हो गया। हिंदू संगम के पश्चात यहां से विशाल राम रथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर की कॉलोनियों का भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार पहुंची ।डीजे पर जय जय श्री राम के उद्घोष से विश्रामपुर नगर राम मय हो गया।
राम रथ शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत
राम रथ व विशाल शोभायात्रा का लोगो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। लोगों ने विभिन्न मार्गों में शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगो के लिए सर्वत एवं नाश्ते का व्यवस्था की।जगह जगह पुष्प वर्षा एवम आतिशबाजी के साथ किया स्वागत।
विशाल राम रथ शोभायात्रा में आरआरएस के सभी अनुषांगिक संगठन हुए शामिल
राम रथ शोभा यात्रा में दुर्गा वाहिनी जयनगर रेलवे स्टेशन से अंजलि राजवाड़ा, दुर्गा राजवाड़े ,खुशी प्रजापति ,रचना सिंह, रेशा सिंह के नेतृत्व में शस्त्र धारी सैकड़ों युवतियां भारतीय परिधान में पहुंची थी। इसी प्रकार जयनगर रेलवे स्टेशन एवं केनापारा बजरंग दल कि सुजीत सिंह, नीरज रजवाड़े, प्रह्लाद निषाद, विकेश प्रजापति, अंशु सोनी ,अंकुर गुप्ता ,आशीष रजवाड़े के मार्गदर्शन में सैकड़ों राम ध्वज पताका के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। धर्म सेना से विनय तिवारी, रवि गुप्ता ,करण रावत, सतीश तिवारी ,चंद्रमा गिरी, जतिन देवांगन ,रवि भगत के नेतृत्व में सैकड़ों युवा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पूरे कार्यक्रम में रूद्र सेना के मनोज पांडे,वरिष्ठ नेता चरण सिंह अग्रवाल ,ललित गोयल, सत्यम गर्ग महेश गुप्ता, लक्ष्मी राजवाड़े, दीनानाथ यादव, महेश गुप्ता, विवेक जयसवाल, आनंद कृष्णा पांडे के मार्गदर्शन में विशाल आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राम रथ शोभा यात्रा सूरजपुर के लिए प्रस्थान की।