
प्रधानमंत्री ने की कोविड से निपटने में जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने की कोविड से निपटने में जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा

बलौदा बाजार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदा बाजार सहित देश के 11 राज्यों के 60 कलेक्टरों की बैठक लेकर कोविड की खिलाफ लड़ाई व आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विगत एक सौ साल में आई यह सबसे बड़ी आपदा है। कलेक्टर्स इस लड़ाई के सबसे बड़े योद्धा हैं। प्रधानमंत्री ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों की प्रशंसा की है। कलेक्टर ने बैठक के बाद मौजूद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में 20 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 42 प्रतिशत हो गई थी, जिसे अथक प्रयासों के बाद 11 प्रतिशत के लगभग लाया गया है। जिला स्तर पर एक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और विकासखंड स्तर पर 8 शासकीय कोविड केयर सेंटर क्रियाशील हैं। इसके साथ ही 6 निजी कोविड हॉस्पिटल में भी कोरोना की इलाज सुविधा उपलब्ध है। जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल जिला प्रशासन व जन सहयोग से खोला गया है, जिसमें 380 सामान्य व 120 ऑक्सीजन बिस्तर शामिल हैं। पिछले साल की जुलाई से अब तक कोरोना से 445 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें 321 पुरुष व 124 महिला शामिल हैं।
कलेक्टर ने दी जिले में वैक्सीनेशन की जानकारी
कलेक्टर ने बताया कि अब तक जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 689 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जिसमें हैल्थ केयर वर्कर के 8834, फ्रंटलाइन 5378, 45 वर्ष से अधिक 1 लाख 77 हजार 136 व 18 वर्ष से अधिक 23346 व्यक्ति शामिल हैं। जिसमेंं से द्वितीय डोज 28518 लोगों को लग चुकी है। जिले में प्रतिदिन 2000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 126 प्रतिशत लगभग टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है। अब तक 4 लाख 35 हजार 473 सेंपल एकत्र कर टेस्ट किए गए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 39490 वं रिकवर्ड मरीजों की संख्या 34365 है। इस तरह आज जिले में रिकवरी प्रतिशत 87 प्रतिशत दर्ज की गई है। आज की स्थिति में जिले में कुल एक्टिव केस 4680 है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति व गांवों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था के बारे में बताया गया है।