
अंशुल गोयल को उड़ीसा ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का मिली राष्ट्रीय सहायक मंत्री की कमान
बिश्रामपुर-देश के युवाओं की अग्रणी सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के जोन 4 में राष्ट्रीय सहायक मंत्री के रूप में विश्रामपुर के मंच परिवार साथी युवा अंशुल गोयल को राष्ट्रीय सहायक मंत्री की कमान सौंपी गई है।
उक्त इस संबंध में जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान और मुकाम हासिल करने वाली मारवाड़ी युवा मंच वर्तमान में देश के 15 राज्यों में 700 से ऊपर शाखाओं के माध्यम से संचालित है। जिसका राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव दिसंबर माह में काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी में संपन्न हुआ था। जिसमें नए सत्र के लिए राजस्थान के सुरेंद्र भट्ठर को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कमान सौंपी गई है। वही ज़ोन 4 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उड़ीसा के दीपक छपरिया को निर्वाचित किया गया है। उड़ीसा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रूप में तीन प्रांतों से बना ज़ोन 4 अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का सबसे मजबूत व सर्वाधिक शाखाओं का जोन है। ज़ोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा के अनुरूप पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजनीतिक फोरम के चेयरमैन सुनील जैन की अनुशंसा पर अंशुल गोयल को तीनों राज्यों के लिए राष्ट्रीय सहायक मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पूर्व शाखा सचिव,अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय के साथ राष्ट्रीय संयोजक कन्या भ्रूण संरक्षण के रूप में भी मंच में लंबे समय से अपनी सेवाएं मंच को दे चुके हैं। गोयल की नियुक्ति से सरगुजा क्षेत्र के सूरजपुर, विश्रामपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, पत्थलगांव, भैयाथान, लैलूंगा शाखा के सदस्यों ने मिली इस बड़ी और महत्ती जिम्मेदारी के लिए गोयल को बधाई दी है। जवाबदारी मिलने पर गोयल ने प्रदेश के सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त करते हुए मंच आंदोलन में अपनी भूमिका को लेकर पूरे जोन के युवा साथियों के साथ मंच कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने और जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रगतिशील रहने व संगठन विस्तार की दिशा में बेहतर काम करने कि ईच्छा से अवगत कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।