
अभियान चलाकर पुलिस ने 208 वारंटियों को किया गिरफ्तार, निगरानी बदमाशों की भी क्लास लगाकर दी सख्त चेतावनी…
बिलासपुर. पुलिस ने निगरानी बदमाश, और फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर 208 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने फरार आरोपियों को 3 दिन अभियान चलाकर पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलात्कार, छेड़छाड़, मोबाइल फोन के जरिए अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.बता दें कि, जिले के 17 थाने और 3 चौकियों से लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों ने 3 दिनों तक अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया. साथ ही बार-बार चोरी और नकबजनी करने वाले अपराधियों का नाम निगरानी बदमाश लिस्ट में लाया गया और चेक किया गया जो व्यक्ति संदिग्ध पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. लंबित वारंट के अलावा जिले के गुंडे और निगरानी बदमाशों की भी थाने में हाजिरी लगवाई गई. बदमाशों को अपराध ना करने की सख्त चेतावनी दी गई. साथ गंभीर किस्म के बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया.
दरअसल, पिछले 3 दिनों में अभियान चलाकर न्यायालय द्वारा जारी किए गए 133 गिरफ्तारी वारंट और 75 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जो काफी समय से फरार चल रहे थे, ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. अभियान के दौरान बिलासपुर के सभी थानों में कुल 208 गिरफ्तारी और स्थाई वारंट तामील किए गए हैं.