गुमला :जंगल के अवैध कटाई करने वालों पर वन विभाग के तेवर तल्ख!
गुमला में इन दिनों लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए जंगल से अवैध लकड़ी के कारोबारियों के बढ़ते मनोबल पर वन विभाग के तेवर तल्ख होते नजर आ रहे हैं।16 मई को लगभग 3:30 बजे रात्रि गुमला रेंजर जॉन रोबर्ट तिर्की को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हसन खान पिता मुबारक खान ग्राम फोरी थाना गुमला जिला गुमला दूसरा राजीव रंजन गुप्ता दी ग्रेट शो मिल के द्वारा बड़ा पसंगा के अगल-बगल अवैध तरीक़े से गमहार का पेड़ को काटा जा रहा है सूचना मिलते ही रेंजर के निर्देश पर वनपाल अन्थोनी लकड़ा द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल पहुंच जांच के क्रम में पाया गया कि वहां एक स्थान पर 15 पीस गमहार का बोटा काटकर जमा किया हुआ है ।जांच के उपरांत इकठ्ठा किये गए लकड़ी में किसी प्रकार का कोई सरकारी हैम्बर नहीं था ।अगल बगल वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।अवैध पाकर उस लकड़ी को विभाग के ड्राइवर द्वारा गुमला वन विभाग लाया गया ।जहाँ हसन खान पिता मुबारक खान ग्राम फोरी थाना गुमला ,राजीव रंजन गुप्ता दी ग्रेट शो मिल करमडीपा गुमला के ऊपर केस दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है।।
वनपाल अन्थोनी लकड़ा के सूझ बूझ और कर्तव्यनिष्ठा के वजह से जंगल की अवैध कटाई करने वाले त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं।