
कई सालों से सड़क विहिन है, नावाटोली की जनता l
कई सालों से सड़क विहिन है, नावाटोली की जनता l
मनिका से अभय माझी ।
लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी में स्थित दुंदु पंचायत के ग्राम लाली के नवाटोली में आज भी लोग सड़क के विहीन है । यहां के स्थानीय ग्रामीण जानते ने सरकार से दुंदु पंचायत के नवाटोली से nh39 तक पक्की सड़क और नाली निर्माणकी मांग कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । यदि कोई बीमार हो जाए तो स्वास्थ्य केंद्र मनिका तक पहुंचने में नदी नाला पार करना पड़ता है ।जिससे हम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है ।सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए ।हम लोग मांग करते हैं कि यहां पर सड़क और और नाला का निर्माण किया जाए | मौके पर गुलाब भुइयाँ, सुदेश भुईयाँ , मनोज भुईयाँ , दिलीप भुईयाँ , बालचन्द उराँव , जयराम उरॉव , उपेन्द्र उराँव , फुलेश्वर उराँव , गोपाल उराँव , बन्धु उरॉव रामदयाल उराँव , सहित कई ग्रामीणों ने सड़क का माँग किया ।