
साजा क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 18.50 लाख रुपए स्वीकृत
बेमेतरा – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिलें के साजा क्षेत्र के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 18.50 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं। शिक्षा व पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर पीएस एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी हैं। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत भरदा के आश्रित ग्राम अमलडीह में चबुतरा निर्माण 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत पातरझोरी के सोहागपुर मरार पारा में 150 एमएम नलकूप खनन कर 3 एचपी मोटर पंप की स्थापना कार्य हेतु 1.50 लाख, ग्राम पंचायत जानो मरार पारा में 150 एम एम नलकूप खनन कर 3 एचपी मोटर पंप की स्थापना के लिए 1.50 लाख, ग्राम पंचायत परसबोड़ में नदीं के पास चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख, ग्राम पंचायत बेलगांव में लोहार डिपरा के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख, ग्राम पंचायत महीदही में मेला मैदान में सार्वजनिक मंच निर्माण के लिए 5 लाख, ग्राम पंचायत घोटवानी घासाीदास में सेन समाज मंदिर के पास चबूतरा में ग्रील फिटिंग कार्य के लिए 2 लाख, ग्राम पंचायत हाथीडोब के गौठान में चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख, ग्राम पंचायत अगरी में शिव मंदिर के पास कक्ष निर्माण के लिए 2.50 लाख, ग्राम पंचायत नवागांव खुर्द में गौठान के पास गली सीमेंटीकरण के लिए 2.50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।