
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
LG LED Smart WebOS TV : लूट लो! सिर्फ 8 हजार में मिल रहा LG का ये 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी, जल्द ही यहाँ से ख़रीदे
LG LED Smart WebOS TV : एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे है तो इस डील के बारे के में जान लें जिसमे 10 हजार भी नहीं केवल 8,499 हजार रुपये में पॉप्यूलर ब्रांड का स्मार्ट टीवी मिल रहा है. ये स्मार्ट टीवी 32 इंच का है.
LG LED Smart WebOS TV: डिस्काउंट
- स्मार्ट टीवी की ओरिजनल कीमत 21,999 रुपये है लेकिन इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
- इस टीवी को और भी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो प्लेटफॉर्म इस पर कई बैंक ऑफर्स कौ ऐक्सचेंज ऑफर का फायदा दे रहा है.
- स्मार्ट टीवी को कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इसके ऐक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट ले सकते हैं इस पर 5,500 रुपये ता ऐक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. जिसके बाद टीवी की कीमत केवल 8,499 रुपये रह जाती है.
- इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,250 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
LG LED Smart WebOS TV : फीचर डिटेल्स
एलजी का 32 इंच स्मार्ट WebOS बेस्ड- Hd रेड LED Smart tv है. स्मार्ट टीवी में लाइट बेजेल्स मिलते हैं. इसके पिक्चर रेजोल्यूशन की बात करें तो ये 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करता है.स्मार्ट टीवी 10W साउंड आउटपुट के साथ आता है इसमें इंटरटेनमेंट के लिए इन-बिल्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में Netflix, Prime Video और hotstar आता है. जिससे आपका इंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो जाता है.