
अंबिकापुर: शहर के पुराना बस स्टैंड का कोई उपयोग नही
आज हम अम्बिकापुर के ऐसे स्थान के बारे में आपको बताने जा रहे है जंहा आज से लगभग 10 वर्ष पहले तक यह स्थान जो की सभी गांव शहर और राज्य को मिलाने वाला हुआ करता था । वह स्थान है अम्बिकापुर के पुराने बस स्टैंड जो कि शहर के मुख्य स्थान में से एक है। लेकिन नगरनिगम के लापरवही से आज यह स्थान बेकार किसी काम का नही है। नही इस स्थान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और नही जिले के किसी अधिकारी का ध्याान इस ओर है नगरनिगम इस स्थान का सही उपयोग कर इसकी उपयोगिता बढा सकती है। लेकिन आज तक इस विषय में कोई निर्णय नही लिया गया है।
रमन सरकार ने पुराना बस स्टैंड को करीब दस साल पहले प्रतीक्षा बस स्टैंड में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद नगर निगम के द्वारा इस स्थान को नजर अदांज कर दिया गया है। क्योकी यह स्थान अब कोई विशेष उपयोग नही हो रहा हैं। जिसके बाद नगर निगम ने आज तक न ही किसी प्रकार का विचार विर्मश किया और न ही इस स्थान का नवीनकरण के लिए निर्णय नही ले पा रही है। जिससे कि शहर के ऐसे स्थान का विरान जैसा हो गया है आज भी कई दुकानदार अपनी दुकान चला रहे हैं। बस स्टैंड हटने के बाद इलाके की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। शहर की मुख्य सड़क होने से यहां दिन भर आवागमन लगा रहता है। इलाके के लोग लंबे अरसे से मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन न तो निगम का ध्यान है, न ही इलाके के जनप्रतिनिधि कोई पहल कर रहे हैं। अपनी उपेक्षा से मोहल्ले एवं शहरवासियों में नाराजगी भी है।