Ambikapur : एमएमयू द्वारा शिविर हेतु वार्डवार तिथि निर्धारित…………..
एमएमयू द्वारा शिविर हेतु वार्डवार तिथि निर्धारित…………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शिविर लगाने हेतु वार्ड वार तिथि निर्धारित किया गया है। तय तिथि में एमएमयू द्वारा वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। अम्बिकापुर नगर निगम में 4
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल 2023 को एमएमयू-1 द्वारा वार्ड क्रमांक- 2 प्राथमिक शाला भगवानपुर के पास, एमएमयू -2, वार्ड क्रमांक -14 नमनाकला पानी टंकी के पास, एमएम-3 वार्ड क्रमांक -20 केना बांध पीडीएस भवन के सामने एवं एमएमयू- 4 द्वारा वार्ड क्रमांक 38 में बरेज तालाब के पास शिविर लगाई जाएगी। इसी प्रकार 9 अप्रैल को एमएमयू-1 द्वारा वार्ड क्रमांक-10 पटेलपारा कोइरा दुकान के पास, एमएमयू -2, वार्ड क्रमांक -32 बाबू पारा अटल आवास के पास, एमएमयू -3 वार्ड क्रमांक -21 उरांव पारा एसएलआरएम सेंटर के पास एवं एमएमयू- 4 द्वारा वार्ड क्रमांक 45 भट्ठापारा में शिविर जाएगी।
10 अप्रैल को एमएमयू-1 द्वारा वार्ड क्रमांक-24 कलाकेंद्र मैदान एवं जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, एमएमयू -2, वार्ड क्रमांक-26 गुरु नानक वार्ड गुदरी चौक, एमएमयू -3 वार्ड क्रमांक -23 घुटरा पारा एसएलआरएम सेंटर, एवं एमएमयू- 4 द्वारा वार्ड क्रमांक 48 बिशुनपुर प्राथमिक शाला के पास शिविर लगाई जाएगी।












