कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

जटगा : वन विभाग की टीम ने की छापेमारी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध सागौन, साल की लकड़ी जप्त…

वन परिक्षेत्र जटगा में वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने दल-बल के साथ भारी मात्रा में अवैध लकड़ी कि जप्त।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

कोरबा/कटघोरा :- पूरा देश वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रही है,जिसमे समस्त विभाग कि अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान सहयोग प्रदान कर रहे है,और कॉरोना के इस भयंकर वैश्विक महामारी कि लडाई मे अपनी जान कि बाजी लगाते हुये ड्युटी कर अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है, तो दुसरी तरफ़ अवैध कारोबारियों के द्वारा लकड़ी कि अवैध कारोबार करने वाले वन आपदा को भारी मात्रा मे वन कि कटाई कर नुकसान पहुंचा रहे है।

यह मामला कटघोरा वन मंडल वन परिक्षेत्र जटगा रेंज कि है जहा लाकडाउन का फ़ायदा उठाते हुये लकड़ी कि अवैध तस्करी करने वाले द्वारा वन की कटाई कर वन आपदा को छति पहुंचा रहे है ।

 

जब जटगा रेन्ज की प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री एस.एल.जायसवाल को सुचना मिला कि ग्राम डुमरमुड़ा मे परमेश्वर उर्रे ,पिता कन्हैया लाल जाति गोड के बाड़ी मे अधिक मात्रा मे लकड़ी रखाया हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी वन परिक्षेत्र आधिकारी व अपने पूरे टीम के साथ छापामार कार्यवाही की और परमेश्वर के बाड़ी मे अधिक मात्रा मे सौगन कि बल्लि, साल कि बल्लि व अन्य कई प्रजाति के लकड़ी बरामद की गई।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जप्त की गई लकड़ी को वन अमला द्वारा मौके पर जप्ति कर पंचनामा किया गया व सभी लकड़ी को कसनिया डिपो भेजा गया, जप्ती कि गयी लकड़ी जिसमे मिश्रित प्रजाति की 27 नग लकड़ी सौगन कि 3नग अन्य प्रजाति कि 03 नग लकड़ी कुल 33 नग लकड़ी जप्त किये,जिसकी मुल्य लगभग 06 से 07 हजार आंका गया ,प्रभारी वन परिक्षेत्र आधिकारी द्वारा बताया गया, इस प्रकार लकड़ी जप्ती करने मे वनमंडल कटघोरा के जटगा वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री एस.एल. जायसवाल, मंगल नायक,जहान सिंह,पी.के.तन्वर,ओ.आर.सिंह आदि इस लड़की कि जप्ती करने मे इनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, वन परिक्षेत्र जटगा में विश्व महामारी कोरोना के द्वितीय लॉकडाउन में भारी मात्रा में जंगलों के इमारती लकड़ी की कटाई कर चोरी हुई है , इसी तरह अपने कार्यों में सक्रियता बरतेंगे तो और भारी मात्रा में लकड़ी जप्त किया जा सकता हैं।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!