विकासखंड-मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेतलखूटी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऋषि पंचमी में नए फसल को अपने इष्ट देव को चढ़ाकर एक साथ बैठकर भक्षण किया जाता है
नवाखाई पर्व अन्न के प्रति आस्था को प्रकट करने नई फसल के आगमन भुइयां एवं भगवान की वंदन और किसान भाइयों के बंधुत्व एकत्व का प्रतीक है
समस्त क्षेत्रवासियों को समृद्धि खुशहाली और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले इस नवाखाई पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है ग्राम तेतलखुटी में राजवाड़े जमाने से चलता आ रहा एक रिवाज जो कि गांव के गोहटीया के आंगन में होता है मिलन समारोह एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को प्रणाम कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
गांव के देवी को नए फल चढ़ाकर ग्राम भ्रमण कर किया जाता है नवाखाई जोहार। यह पर्व को लेकर गांव के लोगों में उत्सुकता देखने को मिली गौरतलब है कि यह पर्व यह क्षेत्रवासियों के लिए पूर्वजों से चला आ रहा यह रिवाज है जो कि बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।