
राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रिखी राम साहू ने प्रदेश के वरिष्ठ व्याख्याताओं की पीड़ा पर शासन ………..
राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रिखी राम साहू ने प्रदेश के वरिष्ठ व्याख्याताओं की पीड़ा पर शासन – प्रशासन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पृथक छत्तीसगढ़ बनने के पश्चात भी आज पदोन्नति जैसे छोटी समस्याओं के लिए पात्रता होने के बावजूद प्रदेश के व्याख्याता गण दर दर भटक रहें।समस्या के समाधान के लिए एक अकेले राज्य कर्मचारी संघ ही नहीं अपितु प्रदेश के अमूमन सभी संगठनों ने लम्बित पदोन्नति शीघ्रता शीघ्र करने की मांग की है । राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग को 2014 में स्पष्ट कर दिया था कि व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति सूची जारी हो किन्तु पारदर्शिता पूर्ण हो ।2014 में जारी पदोन्नति सूची प्रदूषित थी जिसमें वरिष्ठ को छोड़कर कनिष्ठ व्याख्याताओं को पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग सूची जारी किया गया था परिणाम स्वरूप प्रदूषित सूची को रद्द कर नियमानुसार पदोन्नति नियम के अनुरुप सूची जारी करने का मांग किया गया । तात्कालीन सचिव ने सूची रद्द कर वरिष्ठता अनुसार सूची जारी करने का निर्देश दिया किन्तु सूची रद्द होने के पश्चात 2015-16 में उसी प्रदूषित सूची को जारी कर प्राचार्य पदोन्नति सूची जारी कर दी गई। वरिष्ठ व्याख्याता गण प्रशासन के द्वारा न्याय प्रदान नहीं करने पर न्यायालय की शरण में चले गये । अत्याचार अन्याय और शोषण की पराकाष्ठा से व्यथित प्रदेश के कई वरिष्ठ व्याख्याता गण काल कवलित हो गये जो जिवित थे वे सेवा निवृत्त हो गये। आज जो सेवारत हैं वे न्याय की प्रतीक्षा में है । वरिष्ठ व्याख्याता मोर्चा के बेनर तले प्रदेश के व्याख्याताओं ने पदोन्नति को लेकर विरोध स्वरूप एक दिसम्बर 2021से नौ दिसम्बर 2021 तक काली पट्टी लगाकर पदोन्नति की मांग की ।10 दिसम्बर 2021 को माननीय शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया माननीय शिक्षा मंत्री ने व्याख्याताओं की समस्या सुनने के बजाय प्रवास पर चले गये । प्रमुख सचिव डा आलोक शुक्ला ने उसी दिन प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए बुलाया प्रतिनिधि मंडल में अरुण कुमार तिवारी (अध्यक्ष,) विकास नायक हेमंत टांकसले ,करूणा वैद्य,रिखी राम साहू जैसे साथी साथ थे । चर्चा नुसार न्यायालय से प्रतिबंध हटने पर शीघ्र ही पदोन्नति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया था । न्यायालय से प्रतिबंध हटे लगभग तीन माह व्यतीत हो गये सूची जारी नहीं हुई।अब तो माननीय शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने भी पत्र लिखकर पदोन्नति आदेश जारी करने का निर्देश दिया है ।
अतः निवेदन है कि वरिष्ठ व्याख्याता मोर्चा को दिये गये आश्वासन को पूर्ण किया जावे ।
संघ के वरिष्ठ व्याख्याता रायगढ़ से गणेश साहू, जशपुर से बार बार पैकरा दयाराम रवानी, अम्बिकापुर से एस के तिवारी बस्तर से धर्मेन्द्र पटनायक कोरबा से एस एन शिव जांजगीर से अनिल सराफ, बिलासपुर से आर के तिवारी,दिनेश जैन विनोद शुक्ला, दुर्ग से चित्र सेन चन्द्राकर राजकुमार देवांगन धमतरी से खुमान सिंह, धनेन्द्र आचार्य, बेमेतरा से नंदेश्वर साहू, शक्ति से डी पी चौधरी आदि मित्रों का संघ पर दबाव है कि शीघ्रता शीघ्र न्याय प्रदान किया जावे।