छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

नगर पंचायत पेंड्रा दुकान नीलाम में लाखों का फर्जीवाड़ा

नगर पंचायत पेंड्रा दुकान नीलाम में लाखों का फर्जीवाड़ा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

चिट सिस्टम से पुनः किया जाये दुकानों का नीलाम

मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग

पेंड्रा – लगभग 06 माह पूर्व नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा हाईस्कूल के सामने स्वालंबन योजना के तहत गरीब बेरोजगारों को रोजगार देने के लिऐ दुकान निर्माण कराया गया और 07 नग दुकानों की नीलामी की गई थी जिसमे 90 बोलीदारो ने बोली में हिस्सा लिया था उक्त दुकान नीलामी हेतु नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा नियम और शर्ते बनाई गई थी जिसका पालन नही किया जा रहा है । शर्त कंडिका क्रमांक 03 के तहत उच्चतम बोली राशि का 50% राशि 48 घंटे के अंदर नगर पंचायत कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया था । जिसका पालन किसी भी बोली दार के द्वारा नहीं किया गया । 48 घंटे के भीतर किसी के द्वारा एक भी राशि जमा नहीं किया गया ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

नियम शर्त की कंडिका क्रमांक 24, 25, के तहत दर स्वीकृत के 02 माह के भीतर संपूर्ण बोली की राशि जमा करना था । 02 माह के भीतर राशि जमा नही करने पर 20 % राशि की कटौती कर उक्त दुकान की नीलामी को निरस्त कर पुनः नीलाम की कार्यवाही की जायेगी ।
06 माह बाद भी किसी भी बोली दार के द्वारा संपूर्ण राशि जमा नहीं की गई है ।
संबंधित 07 नग दुकान नीलाम की उच्चतम बोली व जमा राशि इस प्रकार है–
दुकान क्रमांक 01- उच्चतम बोली 9.10 लाख रूपये, जमा राशि 435000 रूपये । दुकान क्रमांक 02- उच्चतम बोली 8.7 लाख रूपये जमा राशि 200000 रूपये, क्रमांक 03- उच्चतम बोली 10.10 लाख रूपये जमा राशि 224000 रूपये, दुकान क्रमांक 04 – अन्य पिछड़ा वर्ग उच्चतम बोली 18.76 लाख रुपए जमा राशि 130000 रूपये, क्रमांक 05 महिला अनारक्षित उच्चतम बोली 19.5 लाख जमा राशि 00 रूपये , दुकान क्रमांक 07 अनारक्षित उच्चतम बोली 16.10 लाख जमा राशि 805000 रूपये , दुकान क्रमांक 08 उच्चतम बोली 17.10 लाख जमा राशि 200000 रूपये ।
बोली दार आशीष सोनी पिछड़ा वर्ग ने समस्त दस्ताबेज के साथ कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को ज्ञापन सौंपकर फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है व कार्यवाही की मांग की है श्री सोनी ने बताया कि बिना राशि जमा किए ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी पेंड्रा के द्वारा साठ गांठ करके संबंधित बोली दरों को दुकान की चाबी प्रदान कर दी गई है बिजली कनेक्शन , नल कनेक्शन भी दे दिया गया 05 माह से दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसके किराया का कोई भी रिकॉर्ड नगर पंचायत पेंड्रा में नहीं है ।
दुकान क्रमांक 05 महिला अनारक्षित महिला जिसकी नीलामी 19.05 लाख में हुई थी आज दिनांक तक एक रूपये जमा नहीं किया गया ।


नियम शर्तो के तहत राशि जमा नहीं करने पर नियमानुसार फिर से सभी दुकानों का नीलाम 02 माह बाद करना था लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है ।
दुकान नीलाम में गरीब बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया है कुछ लोगो ने रिग बनाकर 17- 18 लाख रुपए बोली लगाई लेकिन उनके द्वारा आज तक 50% राशि भी जमा नहीं किया गया और दुकान की चाबी भी उन्हे दी गई है। जिससे शासन को लाखो रूपये की क्षति हो रही है ।
नगर पंचायत पेंड्रा कार्यालय के द्वारा फर्जी रसीद काटकर के लाखों रुपए का हेरा फेरी लगातार की जा रही है। दुकान नीलाम में जो राशि जमा की गई है उन सभी रशीदो की जांच कराई जाए। कृपया सभी दुकानों की नीलामी चिट सिस्टम से पुनः किया जाए ।

Vimlesh Kushwaha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!