
ग्राम जामगांव में राजीव गांधी युवा मितान क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
प्रदेश खबर/रिखीराम नागेश/देवभोग:राजीवा युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत रोहनागुड़ा के आश्रित गांव ग्राम जामगांव के हाईस्कूल मैदान में आज दिनांक 24/07/2023 को कार्यक्रम रखा गया था ग्रामीण स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया जो कि आदरणीया मीना कुमारी वैष्णव जी मुख्य अतिथि सरपंच पति परमानंद नागेश जी पंचायत सचिव चक्रधर नागेश जी हाई स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार अवस्थी जी शिक्षक नरसिंह निषाद जी शिक्षक चोमन लाल बघेल जी शिक्षक निरंजन कश्यप जी शिक्षक राधेश्याम यादव जी शिक्षिका श्रीमती रोशनी सोनवानी श्रीमती विनय घोष श्रीमती रश्मि प्रधान राजीवा युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शंकर नागेश जी कोषाध्यक्ष दुर्गनाद पात्र सचिव जगत नागेश सुरेश कुमार बघेल जलाल नागेश जगत नागेश मदन नागेश मोतीलाल नागेश मुकेश नागेश ड्राइविंग नागेश गिरदर नागेश कनकेश्वर नागेश जीवन लाल नागेश टीबु लाल नागेश बृजलाल नागेश मधु राम नागेश गोपाल नागेश दीपक नागेश कुंज बिहारी मरकाम अमर कोटवार क्लब के सदस्य गांव के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे