
गरियाबंद- पंडरा माली समाज के नवयुवक द्वारा नायक साथी को जोड़ने एवं संगठन करने की चर्चा।
पंडरामाली समाज समाज के नवयुवक द्वारा नवयुवक साथी को जुड़ने एवं संगठन करने बाबत आज दिनांक 10 10 2021 को कडलीमुंडा माहुलकोट डोंगरीगुड़ा लल्ला के चार चौक चैतन्य धाम मैं बैठक रखा गया ।बैठक में युवाओं ने अपना अपना विचार रखा। बैठक में पंडरामाली समाज के युवाओं को जोड़ने एवं संगठन करने की चर्चा परिचर्चा के बाद अगला बैठक 17 अगस्त 2021 दिन रविवार को ग्राम करचिया में किए जाने की निर्णय लिया गया। बैठक में पुस्तम नागेश, शंकरलाल नागेश ,लोबो राम ,टंकधर ,गुप्तेश्वर, टंकेश्वर,पुस्तम माझी ,रासबिहारी, टंकधर नागेश ,ओमकार नागेश लोचन नागेश टीकम माझी ,पवित्र नागेश ,प्रेम चंद नायक ,अंगद राम, महेंद्र नागेश, विक्रम बीसी ,लच्छूनागेश ,शेखरचंदनागेश ,रिखी राम नागेश, कमल राम नागेश एवं अन्य युवाओं ने भी भाग लिया। पुस्तम नागेश का कहना है कि पांढरा माली समाज के युवाओं का अभी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है संगठन के पश्चात संगठन की कार्य पर चर्चा होगा। रिपोर्टर- खिरसिंदूर नागेश cg -16-0000340