
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : वाहन किराया एवं पीओएल संबंधी बैठक अब 3 मार्च को……………..
वाहन किराया एवं पीओएल संबंधी बैठक अब 3 मार्च को……………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// उपायुक्त राजस्व नीलम टोप्पो ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 एवं नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन वर्ष वर्ष 2021-22 के लिए अधिग्रहित वाहनों का किराया एवं पीओएल मद में किए गए व्यय से संबंधी समिति की बैठक अब 3 मार्च 2023 को प्रातः11 बजे होगी। यह बैठक पूर्व में 2 मार्च 2023 को नियत की गई थी।