
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मजदूरों के बीच शिविर लगाकर कराया मुंह मीठा
न्यायाधीशों ने कानून की जानकारी शेयर की
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर में श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों की समस्याएं दूर करने एवं कानून की जानकारी दी गई।
विश्रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन माल धक्का परिसर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में सभा का आयोजन किया गया यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित था । आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुषमा लकड़ा , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी असलम खान, आनंद सिंह तथा विवेक टंडन न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी थे। मंचासीन अतिथियों ने श्रमिकों के कल्याण /उत्थान हेतु बनाए गए कानूनों के संबंध में एवं उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कानून की जानकारी के बगैर न्याय सरल नहीं हो सकता है आप अपने अधिकार के लिए कानून की जानकारी रखे । अपने अधिकार के प्रति जागरूक बनिए कानून की जानकारी रहेगी तो आपका अधिकार जल्द मिलेगा। मजदूरों के हित के लिए बहुत सारे कानून बने हैं इन कानूनों के जरिए अपने हक के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।इस आयोजन के अवसर पर करीब 150 श्रमिक उपस्थित थे जिन्हें जलपान कराया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी बिश्रामपुर के डी बनर्जी ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह, दरस देवांगन आरक्षक बिहारी पांडे ,उमेश रजवाड़े आदि उपस्थित थे।