
अधेड़ की हत्या कर प्लास्टिक बोरी में भरकर हत्यारों ने पोखरी में फेंका
विश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर/ अधेड़ व्यक्ति कि हत्या कर लाश को बोरी मे भर कर अज्ञात हत्यारों ने एसईसीएल की पोखरी में फेंक दिया। आज उसकी तैरती हुई लाश मिली
जानकारी के अनुसार आज मृतक कि तैरती हुई लाश की सूचना विश्रामपुर पुलिस को मिली सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर क्वायरी से शव को बाहर निकलवाया। ग्राम लक्ष्मीपुर का रहने वाला 55 वर्षीय सुंदर राजवाड़े आ दया साय राजवाड़े का लाश एसईसीएल विश्रामपुर क्वायरी नंबर 7/8 में तैरती हुई मिली जिसकी जानकारी मृतक का छोटा भाई सुमरत राम राजवाड़े विश्रामपुर पुलिस थाना में दी। सूचना मिलते ही विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह मैं स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक सुंदर साय राजवाड़े का लाश को बाहर निकलवा कर शव विच्छेदन करवा। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया पुलिस अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302, 201 कायम कर विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है, उधर मृतक का छोटा भाई सुमरत साय राजवाड़े ने पुलिस को बताया कि वह श्याम नगर भटगांव थाना के अंतर्गत रहता है आज उसके परिजनों ने सूचना दी कि उसका बड़ा भाई सुंदर रजवाड़े की लाश उक्त पोखरी में तैर रही है। शव को हत्यारों ने प्लास्टिक की बोरी में भरकर क्वायरी में डाल दिया है ।मृतक अपने छोटे पुत्र 17 वर्षीय पुरुषोत्तम के साथ रहता था तथा 20 वर्ष पूर्व गिरने से उसका पैर टूट गया था 25 अप्रैल से घर से गायब था।