
‘श्रेष्ठ’ योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय की सुविधा
मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली, केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु Scheme of Residential Education for Students in High School in Targeted Areas (SHRESHTA) ‘श्रेष्ठ’ योजना संचालित की जा रही है। योजना के मार्गदर्शी निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति के 10 बालक/बालिकाओं का चयन National Testing Agency (NTA) के माध्यम किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक वर्ष कक्षा 9वीं तथा 11वीं में प्रवेश दिलाया जायेगा जो कक्षा 12वीं तक अध्ययन कर सकेंगे।