
नर्स डे पर बीएमएस ने केंद्रीय चिकित्सालय के नर्स बहनों का सम्मानित किया।
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – नर्सडे के अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर मे पदस्थ नर्स बहनों का सम्मानित किया।
आज विश्व परिचारिका दिवस के अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के द्वारा कार्यरत सभी सम्मानित नर्सेज एवम बहनों का सम्मान करते हुए प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया । यह कार्यक्रम में सुजीत सिंह महामंत्री बी के के एम एस , छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देशन में हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकेकेएमएस के राजेश सिंह,सरोज सिन्हा,अशोक सिंह, अक्षयवर यादव, अभय सिंह,एस.पी.चतुर्वेदी,सेनापति प्रधान,हेमंत कुमार,विवेक बिंद्रा,राजेंद्र प्रधान, श्रीमति साधना मिश्रा,बिनोद कुमार,नंदी जी,महेश गुप्ता कामरान हैदर सहित अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में समस्त डॉक्टर्स ,मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। श्रीमती सुधा सीनियर स्टाफ नर्स ने उक्त दिवस के ऊपर विस्तृत प्रकाश डाली। राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। अंत में महामंत्री सुजीत सिंह के द्वारा सभी परिचारिकाओ और केंद्रीय चिकित्सालय में कार्यरत सभी विश्व परिचारिका दिवस का संगठन के तरफ से हार्दिक बधाई व आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किए।