
निर्माणाधीन मकान से 38000 मूल्य के विद्युत तार की चोरी
आए दिन चोरों द्वारा दी जा रही है चोरी की वारदात
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर/ निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने 38,000 रू का विद्युत तार चोरी कर ले गए ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर निवासी राजेश जैन ने विश्रामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम के महावीर पारा निर्माणाधीन मकान में वायरिंग का काम चल रहा था जिसके लिए 38000 रू का विद्युत तार खरीद कर रखा हुआ था। वायरिंग का कार्य प्रकाश ठाकुर एवं गणेश कर रहे थे। 12 मई को काम करके वे चले गए। सुबह 13 मई को जब काम करने पहुंचे तो दरवाजा खुला पाया। अज्ञात चोरों ने वायरिंग किया गया तार को वखीच कर चलते बने 38,000 रू मूल्य के वायरिंग का तार लेकर अज्ञात चोर चलते बने ।पुलिस ने राजेश जैन के शिकायत पर धारा 457 ,380 विवेचना कर रही है ।यहां बता दे कि बिश्रामपुर तलाब पारा मे कबाड़ी एवं चोरों का जमावड़ा रहता है ,यहां असामाजिक तत्वों का एक तरह का अड्डा बन गया है, इसी प्रकार शिवनंदनपुर मे नाबालिक चोरों का दहशत है। औपचारिक बालक लोगों के घरों में घुसकर चोरी के अंजाम दे दे रहे है।चोरी के कई मामलों में अपचारी बालकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साक्ष्य के अभाव में छूट जाते और पुनः चोरी का अंजाम देते हैं। ग्राम में समर्सिबल पंप तार चोरी सहित अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।