
नव पदस्थ कलेक्टर गौरव सिंह ने जल्द निराकरण का दिया भरोसा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ –सूरजपुर/29 मई 2021/*_ आज जी.एस. मिश्रा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सूरजपुर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से सौजन्य भेंट किया। भेंट के दौरान अधिवक्तागण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को उचित प्रिमियम पर नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को निवास हेतु भू-खण्ड आवंटित किये जाने एवं अधिवक्ता प्रोटेक्सन एक्ट तथा अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किये जाने के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसे कलेक्टर द्वारा तत्काल छत्तीसगढ़ शासन को भेजने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के संज्ञान में लाया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा सूरजपुर प्रवास के दौरान अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत किया गया था, जिसकी स्वीकृति अब तक अप्राप्त है, इस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल जानकारी प्राप्त कर आवंटन उपलब्ध कराने के लिए पुनः शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया।
अध्यक्ष अधिवक्ता संघ द्वारा विकासखंड रामानुजनगर ग्राम कोट निवासी रामकुमार आ. मोतीराम को स्वचलित ट्रायसाइकल उपलब्ध कराये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये इस प्रकरण को उप संचालक समाज कल्याण विभाग को भेजकर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।