
दबंगों ने एसआई के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार
नोएडा,नोएडा में आम आदमी की सुरक्षा जिनके भरोसे है वह खुद ही सुरक्षित नहीं है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसआई प्रदीप कुमार के साथ कुछ दबंगों ने सरेराह जमकर मारपीट की। उनके कपड़े फाड़े और उनकी सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। पुलिस वाले ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास मौजूद आम जनता ने उनकी मदद की और उन्हें दबंगों से छुड़वाया। पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई और आप तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।