
देवभोग पुलिस ने पकड़ी उड़ीसा से लाई गई 8.640 लीटर अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 'नया सवेरा' अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए उड़ीसा निर्मित 8.640 लीटर अवैध शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर।
उड़ीसा निर्मित 8.640 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, देवभोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई
देवभोग, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)|21 मई 2025 | गरियाबंद पुलिस प्रशासन के ‘नया सवेरा’ अभियान के तहत थाना देवभोग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उड़ीसा निर्मित 8.640 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब, गांजा तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी देवभोग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तेतलखुंटी स्थित नीलगिरी प्लांट के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी परदेशी यादव पिता छगन लाल यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गोहरापदर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 48 नग मेक डायल नंबर 01 ब्रांड की उड़ीसा निर्मित व्हिस्की शराब जब्त की गई, जिनमें प्रत्येक बोतल 180ml की मात्रा में शराब भरी थी। कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर पाई गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹8,640 आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना देवभोग पुलिस की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
-
नाम: परदेशी यादव
-
पिता का नाम: छगन लाल यादव
-
आयु: 22 वर्ष
-
निवास: ग्राम गोहरापदर, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद
जप्त समाग्री:
-
48 नग उड़ीसा निर्मित मेक डायल नंबर 01 ब्रांड की व्हिस्की
-
कुल मात्रा: 8.640 बल्क लीटर
-
अनुमानित मूल्य: ₹8,640