
अंबिकापुर में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन | 3 सितंबर रैली
खराब सड़कों और नगर निगम की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन। जय स्तम्भ चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली, बड़ा प्रदर्शन।
खराब सड़कों और निगम की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन 3 सितंबर को
अंबिकापुर। शहर में बदहाल सड़कों, नगर निगम की कार्यशैली और लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्गों की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में बुधवार, 3 सितंबर को दोपहर 1 बजे से जय स्तम्भ चौक पर आमसभा आयोजित होगी। इसके बाद कांग्रेसजन सदर रोड, महामाया चौक और देवीगंज होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
इस आंदोलन में एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर सिंह देव भी शामिल होंगे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। गड्ढों से रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
“नगर निगम की कार्यशैली जनविरोधी हो गई है। टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही, सफाई व्यवस्था ठप है, स्ट्रीट लाइट बंद हैं और आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ गया है।” – शफी अहमद
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल के बाद से निगम की सामान्य सभा की बैठक तक नहीं हुई, जबकि नियमानुसार हर दो महीने में यह अनिवार्य है। नई सरकार के छह महीने में एमआईसी की सिर्फ दो बैठकें हुई हैं। “ट्रिपल इंजन सरकार में विभागीय सलाहकार समिति की बैठकें क्यों नहीं हो रहीं? यह स्पष्ट है कि सत्ता पक्ष को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं।”
स्थानीय नागरिकों ने भी नाराजगी जताई:
दुकानदारों ने कहा कि सफाई व्यवस्था ठप होने से बाजारों में गंदगी और बदबू फैल रही है।
छात्रों ने शिकायत की कि स्ट्रीट लाइट बंद रहने से शाम के बाद आना-जाना खतरनाक हो जाता है।
रहवासियों ने बताया कि बारिश में कीचड़ और जलभराव से स्थिति और बिगड़ जाती है।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत और जनहित के कार्य नहीं हुए तो पार्टी और जनता मिलकर और उग्र आंदोलन करेगी।