
म्यूजिक फाउंडेशन का एक शाम शहीदों के नाम आयोजन मे कलाकारों ने किया धमाल
फिरोज खान, राजेंद्र हुई, लखन कुरे ने अपनी अदाकारी से खूब तालियां बटोरी
गोपाल सिंह विद्रोही
विश्रामपुर – एक शाम शहीदों के नाम संगीतमय आयोजन में क्षेत्र के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति गीतों से लोगो को खूब मनोरंजन किया।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व के पूर्व संध्या पर स्थानीय दशहरा मैदान स्थित एसईसीएल बिश्रामपुर के ऑडिटोरियम में नवगठित म्यूजिक फाउंडेशन के बैनर तले शहीदों के नाम एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे कोयलांचल के कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी । आयोजन से पूर्व शहीदों का श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात संगीत प्रस्तुतीकरण की कड़ी में सहायक अभियंता के पद पर मोहम्मद फिरोज खान ‘हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” कि प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। इसी तरह लखनलाल कुर्रे ने “मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरा मोती” विजय मिश्रा ने “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा ” म्यूजिक फाउंडेशन के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद हुई ने “तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा” गीत को श्रोताओं ने खूब सराहा ।इसी तरह अधिवक्ता मनजीत सोहेल ,अशोक मिश्रा, उदयगिरि, चंदू गिरी ,राजेश सिंह, सुब्रत पाल आदि कलाकारों ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी। आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव म्यूजिक फाउंडेशन के कलाकारों को प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने क्षेत्र के कलाकारों को प्रतिभा को समझा और उन्हें एक मंच दिया इस मंच के माध्यम से क्षेत्र के कलाकार अपनी प्रस्तुति से देश विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ऐसा मैं उम्मीद करता हूं। हमसे जो सहयोग बनेगा उसे हम पूरा करेगें। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में श्रोताओं ने बहुत सारे कलाकारों को पहली बार दीदार किया तथा उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया।