
Ambikapur News : प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने किया सड़क निर्माण कार्य व एमएमयू का निरीक्षण…………
गुणवत्ता में कोई समझौता ने करने के निर्देश.................
प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने किया सड़क निर्माण कार्य व एमएमयू का निरीक्षण…………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला भ्रमण से पूर्व नगरीय प्रशासन एव विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया योजनाओं व कार्यो की जमीनी हकीकत जानने बुधवार को अम्बिकापुर पहुंचे। उन्होंने पीजी कॉलेज हेलीपेड से सीधे गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर में लगाए गए मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं बालगंगाधर तिलक वार्ड में चल रहे बीटी सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने व किसी प्रकार की समझौता न करने की हिदायत अधिकारियों को दिए।
डॉ डहरिया ने कहा कि अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए करीब 7.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने सभी काम बरसात से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। एमएमयू के निरीक्षण के दौरान डॉ डहरिया ने एमएमयू में उपलब्ध सुविधाओं तथा आज उपचार किये गए मरीजों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि किस समस्या को लेकर ज्यादा मरीज आते है, आने वाले सभी मरीजों का विवरण रखते है कि नहीं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रत्येक मरीज की बीमारी, लैब टेस्ट आदि का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए।
बताया गया कि बुधवार को 2 बजे तक 91 लोग इलाज कराने आये थे। सभी का स्वास्थ्य जांच कर जरुरत के अनुसार टेस्ट कर दवाई व सलाह दी गई। वर्तमान में अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 4 एमएमयू संचालित है जो प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मोहल्लों में शिविर लगाकर लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ प्रियंका शुक्ला, कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।